पाकुड़
झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य चुने जाने पर युवा नेत्री उपासना मरांडी समेत विधायक का किया जोरदार स्वागत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
एनपीटी ब्यूरो, पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की महाधिवेशन में झामुमो की केन्द्रीय समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें पाकुड़ जिला से झामुमो के कद्दावर नेता सह- विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, युवा नेत्री उपासना मरांडी व झामुमो के पाकुड़ उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे को भी केंद्रीय समिति का सदस्य चुना गया। इस खुशी में झामुमो के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, युवा नेत्री उपासना मरांडी (उर्फ पिंकी) व हरिवंश चौबे को पुष्प गुच्छ भेंट कर (उनकी) जोरदार तरीके से स्वागत किया। साथ ही शुभकामनाएं भी दी।