पाकुड़
डीपीआरओ ने सुरजबेड़ा पंचायत में संचालित योजनाओं का लिया जायजा, दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सुरजबेड़ा पंचायत के जीतालपुर गांव में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा भस्मक एवं झरना कूप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों में झरना कूप यहां के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस झरना कूप से प्रतिदिन लगभग दो सौ लोग पानी लेते हैं।