उत्तर प्रदेश

बरौली अहीर के गांव एत्मादपुर मदरा के मुख्य मार्ग पर जलभराव से स्थानीय लोग परेशान

एनपीटी आगरा ब्यूरो 

आगरा। विकासखंड बरौली अहीर के गांव एतमादपुर मदरा गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति भयंकर बनी हुई है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों का खेत खलिहान बजार का आवागमन व स्कूली वाहन एवं बच्चो का निकलना मुश्किल हो गया है। इस जलभराव संबंधित निराकरण के लिए आगरा लोकनिर्माण विभाग खंड 2 के जिम्मेदार अधिकारीगणो से कई बार की है लेकिन उनके कानो तले जूं तक नही रैगी ।लोकनिर्माण विभाग खंड 2 की घोर लापरवाही मिली है।तभी किसान नेता सोमवीर यादव ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगरा कलेक्ट्रेट सभागार मे धरना प्रदर्शन कर रोड को जाम कर दिया जाएगा । गांव एतमादपुर मदरा के मुख्य मार्ग पर भरे जलभराव की निकासी न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।जिसके कारण मुख्य मार्ग पर भरे जलभराव के चलते लोगों का जीना दुश्वावार हो गया है। ग्रामीणों ने उक्त मुख्य मार्ग के भरे जलभराव संबंधित निराकरण के लिए लोकनिर्माण विभाग खण्ड02 से सही कराये जाने की समाधान की मांग की है।

मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत 

किसान नेता सोमवीर यादव ने बताया है कि गांव एतमादपुर मदरा मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव को लेकर आक्रोश है। जिसके चलते जलभराव का पानी रोड पर बहता है। गांव एतमादपुर मदरा मे जल भराव के चलते लोगों का जीना दुश्वावार हो गया है। ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को लोकनिर्माण विभाग खण्ड02 से सही कराये जाने की मांग की है। समस्या को जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button