कालाजार उन्मूलन के ध्यानार्थ की गई रात्रि चौपाल, पाकुड़ प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में छिड़काव की है जरूरत

एनपीटी ब्यूरो,
बीते शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 हिरणपुर प्रखण्ड के बडा़ केंदवा कालाजार प्रभावित गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कालाजार, फाइलेरिया से सम्बन्धित लघु फिल्म दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से फैलता है और यह बालूमाखी घरों के अंदर फटी हुई दीवार, गोहाल, पूजा घर, अंधेरी जगह, नमी जगह पर रहते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि सभी अच्छी तरह से अपने घरों में पूर्ण रूप से छिड़काव करवाएंगे, घरों से निकालने योग्य सामान को निकाल कर अच्छी तरह से छिड़काव करवाना बहुत ही जरूरी है। आज के रात्रि चौपाल में बरमसिया पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान, बड़ा केंदुआ की सेविका, सहीया, जे एस एल पी एस दीदी, सी एच ओ, एमपीडब्ल्यू, पूर्व आर एम सी अनीश जी एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे। वही प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी छिड़काव बेहद जरूरी है, क्योंकि मच्छरों का व्यापक पैमाने पर वृद्धि देखी जा रही है। समय रहते छिड़काव किया जाना जरुरी, अन्य भविष्य में अखबारों का पन्नों में सुर्खियां बटोरी होती दिखाई दे सकता है।