हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, दुसरा फरार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ ( झा०खं०), हथियार के साथ एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने दूसरा झारी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। दरअसल एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 18 अप्रैल 2025 के रात्रि 3:00 बजे के आसपास गुप्त सूचना के आधार पर माल गोदाम रोड के पास से रेलवे स्टेशन पाकुड़ जा रहे हैं दो संदिगध युवक को रोकवाने पर पुलिस को देखते ही भागने लगे। लेकिन पुलिस एक संदिग्ध को पकड़ने में कामयाब रहे, जबकि दूसरा झाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। वही थाना प्रभारी प्रयाग राज ने साझा किया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 18 अप्रैल 2025 को रात्रि लगभग 3:00 बजे के आसपास मालगोदाम रोड से पाकुड़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रहे दो युवक को पुलिस ने रुकवाने का कोशिश की। लेकिन पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। मगर पुलिस ने एक युवक को पकड़ने में सफल रहे, जबकि दूसरा झाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। वही पकड़े गये युवक के बदन की तलाशी लेने पर उक्त युवक उलिउल इस्लाम उर्फ साहेब शेख (उम्र- 32 वर्ष, पिता- नियामत शेख, सा०- भीतोरा, थाना- मुरारोई, जिला- बिरभूम, प० बंगाल) के पास से एक लोडेड पिस्टल, जिसमें 7.65एमएम का चार जिन्दा गोली बरामद किया गया। जिसे विधिवत रूप से जब्ती सूची बनाकर जब्त किया साथ ही धारा- 25(1- बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत पाकुड़ नगर थाना काण्ड सं०- 114/25 के प्राथमिकी अभियुक्त पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अन्तर्गत मुरारई थाना क्षेत्र के भीतोरा निवासी उलिउल इस्लाम उर्फ साहेब शेख को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया है।