युवक के पेट में घोंपा चाकू खेत से काम करके लौट रहा था, मुकदमा दर्ज

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर खादर निवासी घनश्याम पुत्र रामचरन ने गांव के ही कुछ लोगों पर अपने बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत से लौटते वक्त हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम का पुत्र मोनू खेत से काम करके अपने घर वापस आ रहा था, तभी गांव के ही विशाल पुत्र रमेश व रमेश पुत्र सन्तराम व निर्मला पत्नी सन्तराम ने मोनू को देखते ही गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध किया गया तो मोनू के साथ मारपीट की गई।
दबंगों ने मारपीट के बाद पेट में घोंपा चाकू
पीड़ित का आरोप है कि उसके पुत्र मोनू को बुरी तरह मारापीटा गया। इसके बाद विशाल ने मोनू को जान से मारने की नियत से सीने पर चाकू से वार कर दिया। इतने में भी विशाल का दिल नहीं भरा और चाकू मोनू के पेट में घोंप दिया। इसके बाद मोनू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। तीनों लोग मोनू को मरा हुआ समझकर और उसका मोबाइल लेकर भाग गये।
मामले में कराई जा रही है जांच: प्रभारी निरीक्षक
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कांठ विजेंद्र सिंह बताया कि थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर खादर में दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल के पिता की तहरीर कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।