उपायुक्त मनीष कुमार ने की सांसद एवं विधायक निधि योजना के कार्यों की समीक्षा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने सांसद योजना एवं विधायक योजना मद में लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा लंबित डी.सी विपत्र पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि उक्त सभी फंड विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़ी हैं। उपायुक्त ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखे तथा जो कार्य अपूर्ण है, उनमें आवश्यक गति लाकर पूर्ण कराये। विधायक निधि एवं सांसद निधि अन्तर्गत पूर्ण हुए कार्यों की यूटिलाइजेशन सार्टिफिकेट जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, एई समेत व अन्य उपस्थित थे।