प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की अनियमितताओं पर सौरव परासर ने विभाग को सौंपा आपत्ति पत्र

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिले में बिजली उपभोक्ताओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए साथ ही ठगी और बिजली विभाग की मनमानी से बचाने के लिए समाजसेवी सौरव पराशर उर्फ बच्चू ने जेबीभीएनएल को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की अनियमितताओं पर आपत्ति पत्र सौंपा है। वहीं उक्त मामले को लेकर श्री सौरव ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिना उनकी सहमति के जबरन मीटर बदलना कानून का उल्लंघन है। इससे 200 यूनिट फ्री बिजली योजना पर भी संकट है और गरीब, वृद्ध व बीमार उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत होगी।
वहीं उनके द्वारा जनहित में की गई मांगों में कहा है कि ऐसे मीटर को लगाने की प्रक्रिया तुरंत रोकी जाए, पोस्टपेड मीटर रखने का विकल्प मिले और पूरे मामले की न्यायिक जांच हो।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मेरे पत्राचार को गंभीरता से लिया है और जल्द ही उपभोक्ताओं के हित में निर्णय आने की संभावना है। कहा कि अगर विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो मैं झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करूंगा। श्री परासर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएं।