नारायनपुर सेम्पट्टी गांव की सड़क बद से बदतर, ग्रामीण परेशान

गोड्डा (महगामा): प्रखंड के अंतर्गत रामकोल पंचायत के नारायनपुर सेम्पट्टी गांव में सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। गांव की मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। गांव की यह सड़क कीचड़ और गंदे पानी से भर चुकी है। बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं, जिससे न सिर्फ पैदल चलने वाले लोग, बल्कि बाइक और साइकिल सवार भी इस रास्ते से गुजरने में डरते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल, अस्पताल या बाजार तक पहुंचने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार पंचायत और प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क निर्माण के लिए सामग्री जैसे गिट्टी आदि तो लाकर रख दी गई है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। गांव के बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया, “हर साल यही हाल होता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। हम लोग तो मानो भगवान भरोसे जी रहे हैं।” ग्रामीणों मिथुन कुमार सिंह , सचिन कुमार, रामबाम कुमार, निभास कुमार, पिन्टु ठाकुर ने कहा जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने और जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो नारायनपुर के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।