बेमौसम बारिश एवं तेज हवा से बागवान व किसान परेशान

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी। बेमौसम बारिश एव तेज आंधी के चलते जहां आम के बागवान व किसान परेशान है वही चंदौली से मसौली आने वाली 33 हजार हाइटेंशन लाइन मे आयी यांत्रिक खराबी से क्षेत्र के ढाई सैकड़ा गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। जिससे ग्रामीणों को गर्मी मे बेहाल होना पड़ा।
बताते चले कि बीते एक पखवारे के अंदर 3 बार आयी तेज आंधी एव बारिश से किसान व बागवान परेशान है गेहूं की तैयारी मे जुटे परेशान है वही आम गिरने से बागवानों का काफी नुकसान हुआ है।
शुक्रवार की प्रातः तेज आंधी और पानी के कारण चंदौली से मसौली जाने वाली 33 हजार हाइटेशन लाइन खराब होने के कारण क्षेत्र के करीब ढाई सैकड़ा गावों की बिजली गुल हो गयी। तमाम प्रयासों के बाद भी फाल्ट नही बन पाने पर बिजली विभाग ने रामनगर जाने वाली लाइन से जोड़ कर राहत दी।
सोलर लाइट के पैनल हुए चोरी
गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बड़ागांव मोड पर सपा विधायक गौरव रावत द्वारा लगवाई गयी सोलर हाईमास्ट लाइट तेज आंधी मे गिर गयी रात्रि होने के कारण हाईमास्ट लाइट के तीन पैनल चोरी हो गये।