कानपुर

जेईई मेन 2025: कानपुर के कुशाग्र बैंगाहा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-7, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के छात्रों ने रचा कीर्तिमान

एनपीटी कानपुर ब्यूरो

कानपुर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के कानपुर के छात्र कुशाग्र बैंगाहा ने जेईई मेन 2025 सेशन दो में प्राप्त की ऑल इंडिया रैंक सातवीं एवं अन्य छात्रों ने भी टॉप रैंक हासिल कर रचा कीर्तिमान आपको बता की भारत में टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं की अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (ए ई एस एल) ने जेईई मेन 2025 में अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों की घोषणा की है। संस्था की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, कानपुर के कुशाग्र बैंगाहा ने ऑल इंडिया रैंक सातवीं हासिल कर जिले और संस्था का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही, हिमांग वर्श्नेय,रुद्र भारती, तनिषा, आयुष गौतम,ईशान उत्तम, अयांश निरंजन,आदित्य मिश्रा, शौर्य अवस्थी और जयंती दुबे ने भी अपने-अपने कैटेगरी में उच्चतम रैंक प्राप्त की है, जिससे उनके परिवार, शिक्षक और शहर को उन पर गर्व है। यह उत्कृष्ट परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और एक कठिन परीक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज जेईई मेन 2025 सेशन दो के नतीजे घोषित किए जिससे इस वर्ष की अंतिम जेईई परीक्षा का समापन हुआ। इनमें से अधिकांश छात्रों ने आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था,जिसका उद्देश्य आईआईटी जेईई जैसी प्रतिष्ठित और कठिन प्रवेश परीक्षा को पास करना था। छात्रों को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर डी.के. मिश्रा ने कहा हमें हमारे छात्रों की जेईई मेन 2025 में शानदार सफलता पर गर्व है। उनकी मेहनत,दृढ़ निश्चय और सही मार्गदर्शन ने इन बेहतरीन परिणामों को संभव बनाया है। आकाश में हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं,ताकि छात्र अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें। सभी सफल छात्रों को बधाई और उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं।
जेईई (मेन) परीक्षा को दो सत्रों में आयोजित किया जाता है, ताकि छात्रों को अपनी स्कोर बेहतर करने के लिए कई अवसर मिल सकें। जेईई एडवांस्ड जहां विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए है,वहीं जेईई मेन देश भर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य केंद्र-प्रायोजित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करता है। जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए जेईई मेन में भाग लेना अनिवार्य होता है। इस अवसर पर राजीव मेहरोत्रा ब्रांच हेड,संजय तिवारी असिस्टेंट डायरेक्टआशीष सिंह असिस्टेंट डायरेक्ट,रोशन कुमार सिंह असिस्टेंट डायरेक्ट,ब्रजेश त्रिपाठी स्टेट हेड आकाश इंस्टीट्यूट रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button