बूंदी
सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार 3 फरवरी को

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी, 2 फरवरी। सूर्य सप्तमी 3 फरवरी को *सुबह 9 बजे* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि सूर्य नमस्कार का मानव जीवन में प्रकाश का बहुत महत्व है। पृथ्वी पर प्रकाश व ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य है। सूर्य की किरणें न केवल जीवन के लिए उत्तरदायी है बल्कि जीवन को ऊर्जामय बनाने के साथ अनेक स्वास्थ्यवर्धक लाभ भी पहुंचाती है।
उन्होने बताया कि जैसे विटामिन डी का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत सूर्य की किरणें होती है। वर्तमान में वैकल्पिक ऊर्जा का एक भार सौर ऊर्जा के रूप में प्राप्त होता है।