रामपुर शाहबाद
शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सदस्य का किया स्वागत

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। रविवार को शाहबाद नगर में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के पदाधिकारियों ने संगठन में शामिल हुए नवनियुक्त सदस्य का स्वागत किया। बताते चले कि कुछ दिन पहले ही नगर निवासी अब्यज कासिम ने संगठन की सदस्यता ली थी। अब्यज कासिम वर्तमान में जी न्यूज़ में कार्यरत है और उन्होंने शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के कामकाज की जमकर प्रशंसा की। रविवार को शाहबाद पहुंचे अब्यज कासिम का संगठन के अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, संस्थापक अंकित गुप्ता, प्रवक्ता शाहनवाज अली, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, सदस्य जहीर खा ने मालाएं पहनाकर नवनियुक्त सदस्य का स्वागत किया।