186 हज यात्रियों का डिप्टी सीएमओ राजीव सिंह की निगरानी में टीकाकरण व प्रशिक्षण

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी। वर्ष 2025 मे सपवित्र हज यात्रा पर जाने वाले जिले से कुल 186 हज यात्रियो का डिप्टी सीएमओ राजीव सिंह की निगरानी मे टीकाकरण के साथ साथ प्रशिक्षण दिया गया।
शनिवार को नगर पालिका हाल मे आयोजित टीकाकरण मे
90 महिला 96 पुरुष के साथ कुल 186 लोगो को ट्रेनिंग देकर टीके लगाए गये इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार सदर विधायक सुरेश यादव ने हज यात्रियों से मिलकर उन्हें पवित्र यात्रा की शुभकामनाएं दी डिप्टी सीएमओ डाक्टर राजीव कुमार ने हज पर जा रहे डाक्टर अकबाल अंसारी को ओरल ड्रॉप पिलाकर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस प्रक्रिया के साथ ही हज यात्रा पर जाने वालों की सभी तैयारियां भी पूरी हो गई। शिविर के आयोजक हाजी इरफान अंसारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उन्हें मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया
अपना पूरा सहयोग देने वाले हज सेवा समिति के अध्यक्ष शिविर आयोजक हाजी मो. इरफान अंसारी, हाजी अनीश अफजाल , हाजी मुक्तदिर, हाजी मो. अयाज, बब्बू सिद्दीकी जावेद राईन मो. फैसल हाजी असरार मुल्ला मो. सादाब ने बताया कि हज के लिए जाने वालों को हर अरकान जैसे अहराम बांधना तवाक करना उमरा करना सई रमीजमरात मीना अरफात मुज्दलफा अदा करने के तौर तरीके बताए व समझाए गए।
व्यवस्थित तरीके से शिविर सम्पन्न
इस साल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई लोगो का सहयोग मिलने से अव्यवस्था उत्पन्न नही हो पायी 186 लोगो का चिकित्सीय परीक्षण निपटाने के बोझ को अच्छे से निपटाया। । बाकी व्यवस्थाओ की प्लानिंग शानदार रही। हज सेवा समिति के लोगो ने आपस कार्यो का बटवारा करके सबको सहयोग किया। खाने पीने बैठने का इंतजाम की लोगो ने तरीफ की।
हज के लिए खुद को कैसे तैयार करें
देश से विदेश तक का करीब 40 दिन का लंबा सफर तय करने वाले जिले के सभी हाजियो की सेहत सम्बंधी टिप्स देकर उन्हें हाजी इरफान अंसारी ने जागरूक किया बताया कि
आपके जाने से कम से कम एक महीने पहले एक कसरत दिनचर्या शुरू करें जिसमें चलना और ताकत बढ़ाने वाले व्यायाम शामिल हों। अपने आहार में अधिक फल, सब्जियाँ और अन्य स्वस्थ खाद्य पदार्थ शामिल करें। यदि आवश्यक हो, तो यात्रा के लिए अनुमोदन प्राप्त करने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श लें। बताया कि आपकी कागजी कार्रवाई व्यवस्थित होनी चाहिए।
मदद को बढ़े कई हाथ
हज यात्रियों के टीकारण शिविर में बाराबंकी की फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से आजमीन के लिए बतौर हदिया एहराम का कैम्प लगाकर सभी को वितरण किया। रसौली के काजी सफीक व तुफैल की तरफ से ‘सफर बुक’ एहराम तस्वी मिस्वाक को निशुल्क बांटा गया। यूनानी डाक्टर एसोशिएसन बाराबंकी की तरफ से कुल 14 यूनानी अंग्रेजी दवाइयों का मेडिसिन किट सभी को दिया गया। ट्रेनिंग तकरीर में मौलाना अरसद काशमी ने विस्तृत जानकारी दी।