गोड्डा

महगामा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

महागामा (गोड्डा) थाना क्षेत्र के बनरचूहा गांव में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा ह है।घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जाती है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक श्याम झा उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय हरी किशोर झा को स्वजन ने अन्न -फानन में लेकर रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचा जहां चिकित्सक ने मरीज की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है। गोली जबड़े में फसी हुई है। सदर अस्पताल गोड्डा में भी चिकित्सक ने मरीज के नाज़ुक स्थित को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफरल कर दिया। घटना के संबंध में घायल का बड़ा भाई कन्हैया झा ने बताया कि छोटा भाई श्याम झा को घर से बुलाकर चर्चित झा और सोनू यादव ने पकड़ कर गोली मारी है। उस समय हम जग मंडली में बैठे थे इसी दौरान उसके चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हम पहुंचे जहां भाई को खून से लथपथ देखकर रेफर अस्पताल महागामा पहुंचाएं जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गोड्डा रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक उमेश महतो दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे साथ ही घटना स्थल पर भी पहुंच कर घायल के संबंध में स्वजन एवं ग्रामीणों से जानकारी ली। घटना के संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सच्चिदानंद मिश्रा की हत्या हुई थी उक्त घटना को लेकर महागामा थाना कांड संख्या 167/23 दर्ज किया गया था उक्त घटना के अभियुक्त श्याम झा जो कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर निकला था।आज गोली मारी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद महागामा अस्पताल से गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में कुछ लोगों का नाम आया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह छापेमारी की जा रही है। इधर घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button