पीड़ित परिवार से मिला ,कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम खरसौल पहुँचा और वहाँ पीड़ित बालिका के परिवार से मुलाक़ात कर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से सहानुभूति प्रकट की।पीड़ित परिवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त, गूंगी-बहरी नाबालिग बालिका के साथ क्रूरता करने वाले आरोपी को शीघ्र सजा कराने हेतु जांच कार्य तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध तत्काल चार्जशीट दाखिल कर सजा दिलाने की माँग की। साथ ही, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग भी की।प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजय कपूर ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, 15 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने और 45 दिन में ट्रायल पूरा कर सज़ा दिलाने की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए जिला प्रशासन से बात की जाएगी और पार्टी की ओर से भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकर अली ख़ाँ, जिला पंचायत सदस्य नुसरत बेग,नेता शावेज़ ख़ाँ,यूपीसीसी सदस्य शारिब अली ख़ाँ, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव साहिर अली ख़ाँ, विधानसभा प्रत्याशी एकलव्य वाल्मीकि, मुईन पठान, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरसलान अली ख़ाँ, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी वरिष्ठ कांग्रेस इलियास, दुर्गेश मौर्य, इंटक जिलाध्यक्ष उमेश दुबे अदनान खां आदि शामिल रहे।