ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस विष्णुपुरी ब्रांच का अधिष्ठापन समारोह, बीना पांडे बनीं नई अध्यक्ष

एनपीटी कानपुर ब्यूरो
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी)ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस विष्णुपुरी ब्रांच का अधिष्ठापन समारोह होटल रॉयल क्लिप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने संस्था का कार्य भार नई कमेटी अध्यक्ष बीना पांडे व सेक्रेटरी वंदना गुप्ता व टेजरार अमिता मल्होत्रा व वाइस प्रेसिडेंट ललिता जैन व पुरी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण समारोह कराया। वही बीना पांडे ने बताया कि इस सत्र में मैं नारी सशक्तिकरण के ऊपर ज्यादा जोर दूंगी महिलाओं व बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दूंगी मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा के लिए जागरुक कराऊंगी संस्था के द्वारा रंगारंग प्रोग्राम नारी शक्ति के ऊपर प्रस्तुत किए गए सभी सदस्यों को बैच लगाए गए इस मौके पर सीमा मित्तल, नीता गौरे,रजनी चौधरी,विनीता सक्सेना,अंजलि,बबीता टंडन, लता जैन,बसंती गुप्ता,माया गुप्ता आदि उपस्थित रही।