दंबगों ने किया जमीन पर कब्जा…पीड़ित महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी, तब दौड़ी पुलिस और राजस्व टीम

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत महिला द्वारा जैंत पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। कार्रवाई न होने पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सोमवार सुबह पुलिस व राजस्व टीम ने महिला के मकान की तरफ दौड़ लगा दिया। सुबह ही पुलिस, नायब तहसीलदार, लेखपाल महिला के मकान पर पहुंच गए। जिससे महिला कोई आत्मघाती कदम न उठा पाए। मामला यह था कि थाना जैंत क्षेत्र निवासी महिला मिथलेश ने मुख्यमंत्री को दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने व जैंत पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए डाक रजिस्टर्ड व ऑनलाइन शिकायत की थी। साथ ही कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।
मीडिया में प्रकाशित करने के बाद प्रशासन महिला के मकान की तरफ दौड़ लिया। महिला कहीं जा न सके इसलिए पुलिस गेट के बाहर तैनात हो गई। वहीं बीट प्रभारी नरेश कुमार भाटी ने बताया कि राजस्व टीम व पुलिस मौके पर महिला के समाधान के लिए आई है। परन्तु महिला गेट नहीं खोल रही है।