प्रतिमा को लेकर मंत्री पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : राजद

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा :: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव धनंजय यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित पुराना सचिवालय के समीप बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने से प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है । इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। कई मीडिया हाउस के माध्यम से यह बात सामने आई है कि पूर्व विधायक व अन्य लोग स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री संजय प्रसाद यादव पर रोक लगाने का आरोप लगा रहे हैं। यह सरासर मनगढंत व बेबुनियाद है।
राजद प्रदेश सचिव धनंजय यादव रविवार को राजद कार्यालय में संवाददाताओं के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा स्थल बनाने वाले व प्रशासन के बीच का मामला है।राजद सदा से ही बाबा साहब द्वारा प्रदत्त अधिकारों को सर जमीन पर उतारने के हिमयती हैं। राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने दलितों, पिछड़ों व समाज के अभिवंचितों को सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में इस प्रकार का मनगढंत आरोप लगाना कुत्सित मानसिकता का परिचायक है। राजद जिला प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी दुमका जाहिद इकबाल ने कहा कि पूर्व विधायक का अब सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाने व विवाद पैदा करना एक मात्र काम रह गया है। कहा कि जिला प्रशासन की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम बंद कराने की बात सामने आ रही है। ऐसे में विधि सम्मत तरीके एनओसी लेकर कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय महतो, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश डागरी, राजेश कुशवाहा, मो. रिजवी आदि उपस्थित थे।