प्रतीक्षा फाउंडेशन ने दुर्घटना में मृत लावारिशों को मुकाम तक पहुंचाया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर आभावास। दुर्घटना और लावारिस हालत में मृतक लोगों के शव को मुकाम तक पहुंचाने का कार्य शहर की प्रतीक्षा फाउंडेशन निरंतर कर रही है कोरोना कल के बाद शवों की बेकद्री और लोगों के दर्द को देखकर 2021 से यह संस्था शुरू की गई। संस्था कोटा जोधपुर सीकर खंडेला कस्बे में भी संचालित है। संस्था की अध्यक्ष प्रतीक्षा पारीक को 15 अगस्त 2023 में कोटा एवं 15 अगस्त 2024 में सीकर जिला कलेक्टर सम्मानित हो चुकी है। प्रतीक्षा फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष प्रतीक्षा पारीक के अनुसार उनकी मां विद्या पारीक संस्था में सचिव है उन्हें कोरोना कल में अस्पताल में जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन सेवा शुरू की इसी दौरान बाहर के लोगों की मौत के बाद उनके सब ले जाने तक के लिए परिवारजन आगे नहीं आ रहे थे किसी के पास एंबुलेंस का भारी किराया देने तक के रुपए नहीं थे । एक युवक अपनी वृद्ध मां केशव को छोड़कर चला गया। उसका अंतिम संस्कार विद्या पारीक और प्रतीक्षा पारीक की मां व बेटी ने कराया। उसी दिन से सबको उनके घर तक पहुंचाने की सेवा शुरू की और संस्था गठन किया। संस्था की अध्यक्ष प्रतीक्षा पारीक ने बताया की अब तक 200शव मुकाम तक पहुंचाए है। यह फाउंडेशन की ओर से सर्दी में अस्थाई रैन बसेरे लगाए जाते हैं संस्था अस्पतालों में प्याऊ का संचालन भी करती है, गरीब बस्ती के स्कूल में बच्चों को किताबें स्टेशनरी सामग्री निशुल्क देती हैं, रक्तदान शिविर हेल्थ कैंप आदि का कार्य करती है।