गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा:गुड फ्राइडे के अवसर पर मोहनपुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्च में भक्तों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने प्रभु यीशु के बलिदान को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर महागामा के फादर डॉ विपिन वर्गिस ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता के कल्याण के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया वे हमारे पापों के प्रायश्चित हेतु क्रूस पर चढ़े उन्होंने क्षमा का संदेश दिया और यही सिखाया कि यदि हम एक दूसरे को माफ करें तो समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिल सकता है। फादर ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें सेवा बलिदान एवं क्षमा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वरन ने मानव कल्याण के लिए अपने इकलौते पुत्र यीशु मसीह को धरती पर भेजा। प्रभु यीशु धरती पर अवतरित हुए उन्होंने लोगों को प्रेम, अहिंसा व भाईचारा का संदेश दिया। प्रभु यीशु दुनिया भर के लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं क्रूस पर चढ़कर दुःख भोगा। गुड फ्राइडे के दिन यरूसलम में गोलगाता की पहाड़ियों पर यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था। यह दिन श्रद्धालुओं के लिए दुःख, तपस्या व उपवास का दिन है। उन्होंने लोगो को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया। श्रद्धालुओं ने गिरजाघर में प्रभु यीशु के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान यहां गीत के जरिए प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया गया।