डॉ० अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना में प्रशासनिक अड़चनों के विरोध में दलित महापंचायत 29 को

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिला मुख्यालय में डॉ० भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना में प्रशासनिक अड़चनों के विरोध में 29 अप्रैल 2025 को दलित महापंचायत का आयोजन हेतु भीम आर्मी के युवा नेता रंजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गोड्डा में संविधान निर्माता डॉ० भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के प्रयासों को झारखंड सरकार, स्थानीय प्रशासन और कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा रोका जा रहा है। यह न केवल दलित समुदाय के आत्मसम्मान पर आघात है, बल्कि संविधान के मूल्यों के प्रति असम्मान भी है।
इस अन्याय के विरोध में, 29 अप्रैल 2025 को गोड्डा में एक दलित महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में सामाजिक न्याय, समानता और संविधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीतियाँ तय की जाएंगी।
इनकी मांगों में कहा गया कि डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना में आ रही सभी प्रशासनिक अड़चनों को तुरंत हटाया जाए। बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना के लिए निर्धारित स्थल को यथाशीघ्र सार्वजनिक किया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधि संजय प्रसाद यादव, श्रम नियोजन मंत्री झारखंड सरकार, दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री, झारखण्ड सरकार, प्रदीप यादव, पोड़ैयाहाट विधायक सह कांग्रेस विद्यायक दल के नेता
से अपील है कि वे इस न्यायोचित कार्य में सहयोग करें और दलित समुदाय के साथ खड़े हों।
हम सभी सामाजिक संगठनों, नागरिकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे इस महापंचायत में भाग लें और डॉ० अंबेडकर के विचारों और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों।