लखनऊ
लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर बड़ा हादसा।

मोहनलालगंज में लखनऊ -रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह प्राइवेट बस बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराकर एक ऑफिस में घुस गई।हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए। गलत दिशा में आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू हुआ और हादसा हो गया।बस में 50 से 60 से अधिक यात्री सवार थे।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया।कई यात्रियों की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।
