शाहबाद पुलिस ने शांति भंग में चार का किया चालान।

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र (IPS) जनपद रामपुर द्वारा चलाये जा रहे N.B.W वारन्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव (PPS) जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन तथा हर्षिता सिंह (PPS) क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना शाहबाद पुलिस द्वारा रविवार को चार नफर अभियुक्तगण क्रमशः प्रथम पक्ष के 1. कासम खां पुत्र इन्दर खां उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम परौता थाना शाहबाद जनपद रामपुर व द्वित्तीय पक्ष के 1. रहमत खां पुत्र इन्दर खां उम्र 57 वर्ष 2. हामिद खां पुत्र इन्दर खां उम्र 55 वर्ष 3. गुलाम मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासीगण ग्राम परौता थाना शाहबाद जनपद रामपुर को आपसी हिस्से बटवारो को लेकर शांति भंग में अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस. में हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों को पूर्णतः पालन किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को समय से संबंधित मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।