गुरुग्राम, मानेसर नगर निगम में कांग्रेस के मेयर, पार्षद चुनकर विकास की राह बनाएं: कांग्रेस नेता भारत मदान

एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम। कांग्रेस के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर एवं जिला चेयरमैन व्यापार सैल भारत मदान ने नगर निगम चुनाव को लेकर गुडग़ांव व मानेसर की जनता से अपील की है कि भाजपा की सरकार में जो समस्याएं सबने झेली हैं, उनसे अब छुटकारा पाने का समय आ गया है। रविवार 2 मार्च को आप सबका एक-एक वोट कांग्रेस के लिए डलेगा तो विकास की राह आसान होगी।
भारत मदान ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर शहरों को बर्बाद करने का काम किया है। वैसे तो यह बर्बादी बताने की जरूरत नहीं है सभी को नजर आ रही है। शहर में गंदगी हर जगह दिख जाती है। सडक़ों के गड्ढे सबको नजर आते हैं। दिखाने के लिए यहां के विधायक ने पैच वर्क कराया, वहां भी अब सडक़ें टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम 10 साल से दिक्कतें सहन कर रहे हैं। भाजपा हर बार चुनाव में बड़े-बड़े झूठे दावे करके जनता से वोट ले लेती है। पहले लोकसभा में झूठ बोला। फिर हरियाणा के विधानसभा चुनाव में झूठ बोला। दो बार जनता भाजपा के बहकावे में आ चुकी