बेटी के लिए वरदान बनकर सामने आ रही है आराध्या फाउंडेशन

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
बसंतराय(गोड्डा)
आराध्या फाउंडेशन नामक एक संस्था के द्वारा इन दिनों बेटी को समृद्धशाली बनाने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। इस दौरान इस संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष बसंतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत के सनौर गांव निवासी अजय ठाकुर के पुत्र धीरज ठाकुर के द्वारा इसकी शुरुआत की गई है। धीरज ठाकुर का कहना है कि बेटी बोझ नहीं,बेटी स्वाभिमान है,बेटी के होने से ही सम्पूर्ण सृष्टि की रचना सम्भव है। ऐसे में इसे मजबूती देने के लिए धीरज ठाकुर के द्वारा एक नेक पहल के उद्देश्य से आराध्या फाउंडेशन नामक एक संस्था का स्थापना कर अपने गांव एवं क्षेत्र के बेटियों के लिए कई तरह के श्रोत लाने का लक्ष्य है। संस्था का उद्देश्य मूल रूप से और मुख्य रूप से बेटी के स्वाभिमान को मजबूती देना है,इसको लेकर धीरज ठाकुर के द्वारा ये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक बेटी को इनके माध्यम से स्वाबलंबन बनाया जाए जिसके तहत ये बीते दिनों सनौर के विश्वम्भर मंडल की बेटी के शादी समारोह में पहुंच कर नवदम्पति को अपना आशीर्वाद देते हुए आर्थिक रूप से सहायता किया,वहीं शनिवार को अपने गृह क्षेत्र के पचुवाक़ित्ता गांव के सुरेश दास की पुत्री खुशबू के कन्यादान समारोह में पहुंच कर संस्था के तरफ से मदद किया गया।
आराध्या फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य
आराध्या फाउंडेशन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तर्ज पर काम कर रही है,जिसके अंतर्गत शिक्षा, सशक्तिकरण और समर्पण की ओर बढ़ाता एक कदम है। फाउंडेशन के द्वारा अध्ययन सामग्री,जैसे किताबें, स्टेशनरी और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराना है, शैक्षिक सहयोग में वैसी छात्रा जो आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं है वैसे छात्रा को ट्यूशन फीस में सहायता करके शिक्षा जारी रखना है। समुदाय सहयोग के माध्यम से विभिन्न संस्थानों और दानदाताओं से सहयोग लेकर शिक्षा को सर्वसुलभ बनाना। बेटी के जन्म और विवाह पर आराध्या फाउंडेशन के तरफ से सौगात स्वरूप परिवार को पन्द्रह सौ एक रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। वहीं बेटी की शादी के अवसर पर संस्था की ओर से एक हजार एक रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
वहीं आगे आराध्या फाउंडेशन के बैनर तले एक वृहत आयोजन होने का चर्चा चल रहा है, जिसे उद्घाटन स्वरूप अंजाम दिया जाएगा। संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष ने कहा कि हर शुरुआत अपने साथ एक नई उम्मीद लेकर आती है। उन्होंने कहा कि आराध्या फाउंडेशन का वॉल बैनर तैयार हुआ है,जो सिर्फ एक डिज़ाइन नहीं,बल्कि हमारे संकल्प, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ये कार्य बिना सभी के निरंतर सहयोग, विश्वास और आशीर्वाद के सम्भव नहीं है। उन्होंने सभी से साथ मिलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बात कही है। मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष धीरज ठाकुर, अजय ठाकुर, अनिल मिश्र, मांगन यादव, संजय झा “कारू”, डब्लू मिश्र, नटवर मिश्र, प्रदीप साह आदि मौजूद थे।