केजीके कॉलेज ने पृथ्वी की सुरक्षा का लिया संकल्प

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। आज मुरादाबाद शहर के केजीके कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सुरक्षा का संदेश देकर पृथ्वी के महत्व को समझाया। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कार्यक्रमअधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार करनवाल ने पृथ्वी की सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि हमें रीसाइकिल, रीयूज, रिड्यूस (थ्रीआर) का पालन करना चाहिए। पृथ्वी और वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक, कागज,लकड़ी आदि का कम उपयोग करना चाहिए।
पृथ्वी दिवस के महत्व को समझया गया
वानिकीयकरण और पौधरोपण करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के साथ मिल कर कॉलेज में पौधे भी लगाए और छात्रों को बताया कि जिस तरह हम अपनी देखभाल करते है। उसी तरह हमे पेड़, पौधों और जंगलों की देखभाल करना चाहिए, जिससे हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहे। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग पर नियंत्रित रखने की दिशा में प्रयास करना चाहिये। समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए। इस दौरान कॉलेज के जितेंद्र, मनोज, नेहा, स्नेहा, शालिनी, चंद्रांश कौशिक, देव वर्मा, विवेक पाल, अंजली गौतम, ज्योति, कविता आदि थे। सनद रहे कि पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया गया