एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार के बेटे का चयन, आईपीएस में जगह की पक्की

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार के बेटे सृजित कुमार ने 277 वीं रैंक हासिल कर IPS के लिए अपनी जगह पक्की की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज के युवा इंटरनेट पर समय अधिक बर्बाद कर रहे हैं। यूपीएससी की यात्रा में समय लगता है। माता-पिता को भी धैर्य रखना पड़ता है। उनका मोरल सपोर्ट बहुत मायने रखते है। तैयारी के लिए घंटों-घंटों तक एकाग्र होकर पढ़ना पड़ता है। तभी सफलता संभव है।
डांस का है शौक
यूपीएससी में चयनित सृजित कुमार ने पूछे गये सवालों के जवाब पर बताया कि उनकी हॉवी डांस करना है, जो उन्हें अच्छा लगता है। पृथ्वी पर प्राणियों को बचाना हम सब का मकसद होना चाहिये।
मां हैं सेल्फ इंप्लाइड
सृजित कुमार ने आगे कहा कि पिता जी उनके मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक के पद पर हैं। मां उनकी सेल्फ इंप्लायड हैं। बाकी परिवार का हमेशा सपोर्ट रहा है।