पाकुड़
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मिशन मोड में पशु पक्षियों का किया वितरण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024-25 के तहत अनुदान प्राप्त लाभुकों को मिशन मोड पर पशु, पक्षी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी 15 मई तक अनुदान प्राप्त लाभुकों को शत-प्रतिशत पशु, पक्षी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में जिले में प्रतिदिन अलग-अलग प्रखंडों में बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूकर पालन एवं आदि से संबंधित लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण पशुधन उपलब्ध कराया जा रहा है।