पथरगामा सीएचसी में नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित, कई खामियों पर जताई गई चिंता

पथरगामा (गोड्डा): मंगलवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान के नेतृत्व में पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नियमित टीकाकरण के 16वें सप्ताह को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण अभियान की प्रगति और उसमें आ रही समस्याओं की समीक्षा करना था।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधियों ने बताया कि हाल ही में ग्राम तरडीहा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम एवं ग्राम महेश लिटी के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम में घर-घर जाकर टीका कार्ड की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 30 बच्चों के टीका कार्डों की समीक्षा की गई, जिनमें से 10 बच्चों को आवश्यक टीकों से वंचित पाया गया।
समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि द्वारीचक द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मौके पर अनुपस्थित थीं, जिससे वहां की टीकाकरण प्रक्रिया प्रभावित हुई। वहीं, भलसूंधीया पंचायत में सहिया का पद रिक्त होने के कारण जागरूकता व प्रेरणा का कार्य बाधित रहा।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने निर्देशित किया कि सभी संस्थान अपने-अपने क्षेत्र में बाह्य रोगियों की पहचान कर संबंधित प्रपत्रों में जानकारी भरकर समय पर विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रतिवेदन सौंपें। साथ ही बेलसर उपस्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत देवघर जागीर में टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर एनएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
बैठक में WHO के इंदुशेखर झा, पंकज कुमार भगत, चंद्रशेखर चौधरी, विनय शंकर मिश्रा, पुतुल सोरेन, प्रीति सागर, प्रतीक कुमार, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजू कुमारी, चंद्रकांत सिंह, मुजफ्फर अशफ़ा समेत पर्सपानी से आए इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।