आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का आक्रोश मार्च
एनपीटी धनबाद ब्यूरो,
धनबाद (झा०खं०), जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला। धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक यह आक्रोश मार्च हुआ। इस आक्रोश मार्च में सांसद ढीलू महतो,, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के अलावे तमाम भाजपाई शामिल हुए.भाजपाई हाथों में तख्तीयां लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते चल रहे थे। इस बाबत सांसद ढूलु महतो ने कहा कि इस घिनौनी करतूत करनेवाले आतंकवादियों को बखशा नहीं जायेगा. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री निश्चित तौर पर आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करेंगे। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि देशद्रोह जो भी शक्तियां हैं और पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही है, उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।