कस्बे में सरकारी सड़कों पर अवैध निर्माण

एनपीटी कांधला ब्यूरो
कांधला: नगर में सरकारी सडकों पर अवैध निर्माण धडल्ले से जारी है। सम्बन्धित अधिकारियों के मामला संज्ञान में होने के बाद भी सभी अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी बदरूजमां, विजयपाल, रजाउल्ला, रविन्द्र कुमार, सऊद खान, बबलू खान, सतबीर, गौरव, अंकित, अमित कुमार, विरेन्द्र कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया उनके गांव में जाने के लिए गांव में जाने के लिए मौहल्ला खैल में 52 फुट का रास्ता है। जिससे प्रतिदिन गांव इस्लामपुर घसौली व चढाव के लोग कस्बे में व्यापार व अपनी दैनिक जरूरतों के कार्यों के लिए आते है। गांव में आने जाने के लिए यह एक मात्र रास्ता है। वर्तमान में उक्त रास्ते पर इशरार कुरैशी के द्वारा अवैध निर्माण कर मार्ग पर अतिक्रमण करते हुए दो दुकानों का निर्माण कर रहा है। उक्त दुकानों का निर्माण सडक पर किया जा रहा है। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जाने पर वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी तथा आने वाले समय में विवाद की स्थिति बन सकती है। अगर ग्रामवासियों के द्वारा उन्हें सडक पर निर्माण कार्य करने से मना किया गया तो उक्त युवक अभद्रता तथा गाली गलौच कर हठधर्मिता पर उतारू है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को जल्द ही कार्य को रूकवाने का आश्वासन दिया है।