ग्राम नसरत नगर ढाकिया के पास PDA की पंचायत का आयोजन

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहाबाद। विधानसभा 38 मिलक शाहाबाद के ग्राम नसरत नगर ढाकिया के पास PDA की पंचायत का आयोजन किया गया जिसके के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव रामहादुर सागर समाजवादी बाबासाहेब आंबेडकर वहिनी के मौजूद रहे PDA पंचायत का संचालन विनय कुमार जी ने किया राम बहादुर सागर जी ने बताया कि आज जो समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री मौजूदा सांसद जी ने pda का फार्मूला दिया है इससे बढ़कर कोई फार्मूला नहीं हो सकता इस फार्मूले से सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया जाएगा आज की जो सरकार है बहुत गलत मानसिकता की है हिंदू मुस्लिम को लड़ने की मानसिकता की है दलित विरोधी मानसिकता की है आए दिन क्राइम हो रहा है सरकार का कोई अंकुश नहीं है सरकार सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में लगी है जो बिल की जरूरत नहीं होती है वह बिल बैक साइड से पास कर लेती है और लोगों में लड़ाई का काम करती है यह बिल पास करने सरकार की नाकामियों को छुपाने का काम है सरकार से कोई काम नहीं होता तो कोई चुप करके एक ऐसा बिल देती है जिससे पूरी जनता पूरा देश इस पर लग जाता है और अपनी मूलभूत सुविधाओं के भूल जाता है सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है जो की बहुत जरूरी है मीटिंग में मौजूद रहे लोग विनय कुमार सागर धर्मेंद्र कुमार सागर राजू सागर विनोद सागर कार्तिक सागर मुकेश सागर धर्मवीर सागर लालाराम सागर अंकित सागर रविंद्र सागर अन्य लोग मौजूद रहे।