पाकुड़

डीसी ने कालाजार कीटनाशी छिड़काव के सफल क्रियान्वयन को ले की समीक्षात्मक बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार उन्मूलन हेतु किए जा रहे कीटनाशी छिड़काव और एक्टिव केस सर्च के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी भीबीडी नोडल पदाधिकारी, सभी सीएचओ एवं एमपीडब्लू के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने कीटनाशी छिड़काव को गंभीरता से मॉनिटरिंग करने का निर्देश सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। एम०पी०डब्लू, सी०एच०ओ एवं एस०एफ०डब्लू को कीटनाशी छिड़काव से पूर्व ग्रामीणों को कीटनाशी छिड़काव की जानकारी घर घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया। ताकि छिड़काव के दिन एक भी बंद और आंशिक छिड़काव वाले घर न हो और छिड़काव के दौरान ग्रामीणों को छिड़काव के बाद 75 दिनों तक लिपाई – पुताई नहीं करने के लिए भी जागरूक करने के लिए कहा गया। छिड़काव लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए पीआरआई सदस्य, पीडीएस डीलर, जेएसएलपीएस दीदी, सेविका, जलसहिया, सहायिका आदि का सहयोग लेने के लिए कहा गया। छिड़काव के दौरान एक्टिव केस सर्च गुणवत्तापूर्ण हो ताकि अधिक से अधिक सस्पेक्टेड मरीजों को खोजा जाए और उनको एक से दो दिनों में स्वास्थ्य केंद्रों में लाकर उचित उपचार किया जाए। मौके पर जिला भी०बी०डी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, डब्लू०एच०ओ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ हासिब उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button