खैरथल सिवाना गांव का जितेंद्र कुमार UPSCसिलेक्ट; कम्पनी की जोब छोड़ी,पहले ही प्रयास मे हुआ सफल

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल : खैरथल के निकटवर्ती गांव के जितेंद्र कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार ने पहले ही प्रयास मे यूपीएससी (आईएएस) परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया जितेंद्र की माता श्री सिवाना में ANM के पद कार्यरत हैं। और ईडी स्कूल खैरथल के पूर्व छात्र है मूलरूप से सिवाना के रहने वाले है। यूपीएससी (IAS) में 376 वीं रैंक हासिल कर बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जितेंद्र ने 11 और 12वीं क्लास ई पी से पास कर, IIIT इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद कुछ समय बड़ी कंपनी में जॉब भी किया। लेकिन सपना तो IAS का देखा हुआ था। बैंगलोर से जॉब छोड़कर फिर लग गया अपने IAS के सपने को साकार करने में। अपने पहले ही प्रयास में वो कर दिखाया जिसके सपने देखे थे।क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है और लोग परिवार को शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे है.