मुरादाबाद
रामगंगा विहार आदित्य स्वीटस के सामने टूटी पड़ी सड़क राहगीर गिर कर हो रहे चोटिल।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । रामगंगा विहार आदित्य स्वीटस के सामने नेहा ब्यूटी पार्लर को जाने वाली सड़क मेडिकल के आगे काफी समय से टूटी पड़ी है न पार्षद का कोई ध्यान है न नगर निगम अधिकारियों का लोगों का कहना है कि आये दिन यहां राहगीरों के वाहन गिर जाते हैं और चोटिल होते रहते हैं मेडिकल स्वामी द्वारा भी जानकारी दी गई कि यहां किसी का कोई ध्यान नहीं है सड़क के गड्ढे भरने के लिए भराव भी हमने और हमारे पड़ोसी ने डलवाया है आपको बता दें कि मुरादाबाद नगर निगम द्वारा महानगर की सड़कों के निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट पास होता है ऐसे में सोचनीय विषय है कि इस सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो पाया।