दैनिक अंगद संस्था की आधार स्तंभ स्वर्गीय शांति देवी मदिर की 17 वी पुण्यतिथि मनायीं

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! दैनिक अंगद न्यूज़ पेपर संस्था की आधार स्तंभ स्वर्गीय शांति देवी मंदिर की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई!दैनिक अंगद न्यूज़ पेपर संस्था की आधार स्तंभ स्वर्गीय शांति देवी लड्ढा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये!स्वर्गीय शांति देवी के पुत्र एडवोकेट सुदर्शन लड्ढा ने बताया कि माता की 17 वी पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए!जंगम की बगीची में गोवंशो को हरा चारा खिलाया!इस दौरान मालनवासी बालाजी मंदिर परिसर पर कबूतरों को दाना चुगा डाला गया!दैनिक अंगद संस्थापक निरंजन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया! रेड क्रॉस परिसर में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराया!इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अरबन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम लाल पारीक, पार्षद मानस जैन, पूर्व पार्षद अजय त्यागी, संजय भूटानी, भाजपा नेता संजय शर्मा, दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह आमेरा, त्रिलोक सोमानी, हेमन्त मीणा, फरीद भाई, शब्बीर भाई, गौरव अरोड़ा, प्रतीक शर्मा, पत्रकार पुरुषोत्तम मीणा, हेमराज सैनी, राजेश खोईवाल सहित शहर के गण मान्य लोग मौजूद रहे,