श्रीनगर में आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट, संभल- रामपुर अमरोहा में पुलिस गश्त.. संदिग्धों पर नजर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी कर पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त तेज कर दी है। अमरनाथ यात्रा से पहले श्रद्धालुओं में दहशत है। हमले के विरोध में विभिन्न स्थानों पर धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की नजर है। रामपुर-अमरोहा और संभल के कई मोहल्लों में पुलिस गश्त करती नजर आई। हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रुद्धालुओं के परिजन सहमे हुए हैं
अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है। जिसे लेकर जिले के श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं। इसी का नतीजा रहा कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक के बाहर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही थी। यात्रा के पंजीकरण के लिए श्रद्धालु आठ-आठ घंटे लाइन में खड़े रहे। कई बार हंगामे की स्थिति बनी
कई श्रद्धालु ऐसे भी रहे, जो तीन-चार दिन लगातार अपने काम-धंधा छोड़कर बैंक के बाहर लाइन में लगे रहे। इन सबके बावजूद श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया। मंगलवार को पहलगाम में हमले के बाद श्रद्धालुओं के परिजन सहमे हुए हैं। हमले की जानकारी होने पर हर श्रद्धालु टीवी से चिपका रहा।
वहां की घटनाक्रम पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले के बाद अमरनाथ पर जाने वाले श्रद्धालु अपना इरादा बदल सकते हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रियों की संख्या में कमी आ सकती है। दूसरी ओर इस घटना के बाद मंडल में पुलिस अलर्ट हो गई।
मंडल के सभी जिलों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है। इस घटना के विरोध में विभिन्न जगहों पर धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं