पाकिस्तान पर करी हमले की मांग,अब नहीं तो कब

पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच चुका है। इसी कड़ी में मुरादाबाद के एक बाल्मीकि संगठन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने पाकिस्तान का पुतला जलाया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ,
मुरादाबाद। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने कश्मीर में के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया गया। शहर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। भावाधस के संरक्षक लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि पाकिस्तान पर मिसाइल दाग देनी चाहिए, पाकिस्तान का नाम संसार के नक्शे से गायब का देना चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ मुरादाबाद के लोगो फूटा गुस्सा
पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच चुका है। इसी कड़ी में मुरादाबाद के एक बाल्मीकि संगठन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। भावाधस के संरक्षक लल्ला बाबू द्रविड़ ने बताया कि इतना बड़ा हमला पहली बार देखा है जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया। उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई। इस से साफ जाहिर होता है कि ये पाकिस्तान की सोची समझी साजिश है। भारत को इस बात का जबाब जल्दी ही पाकिस्तान को देना होगा। मोदी जी से अपील है कि पाकिस्तान पर मिसाइल दाग देनी चाहिए। इससे ना पाकिस्तान रहेगा और ना ही आतंकवाद रहेगा। अगर केंद्र सरकार हमें बॉर्डर पर भेजती है तो हम अपने धर्म के युवाओं को देश की सेवा के लिए भेज देंगे,और सरकार से इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लेंगे।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के संरक्षक लल्ला बाबू द्रविड़,कार्यकर्ता विशाल द्रविड़, विक्की बाबू, दिनेश द्रविड़, राहुल द्रविड़, अरविन्द, दिनेश व काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग शामिल रहे।