चंदौसी में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया।

संभल/ चंदौसी आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल चंदौसी एवं भाजपा नगर मंडल चंदौसी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से फुब्बारा चौक पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत पर आक्रोशित होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा लगभग 27 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई 20 से ज्यादा घायल हैं जिसमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे। कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया। इनमें एक पर्यटक उत्तरप्रदेश के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी। मृतकों में उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।
भाजपा नेता अंकुर अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश प्रधानसेवक मोदी की तरफ देख रहा है अब समय आ गया है एक ठोस निर्णय लेने का लगता नहीं अब पाकिस्तान प्यार की भाषा समझ पायेगा।
व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि अब समय बात करने का नहीं पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने का आ गया है, पाकिस्तान से सभी तरीके से संबध खत्म करके पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये। कब तक मासूमों की हत्या पर चुप बैठें रहेंगे, जब तक खून का बदला खून नही होगा तब तक मुल्क में शांति नही होगी। मोदी जी और गृहमंत्री जी जबाबदेही आपकी भी है अब देश को जबाब देना है आपको। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि पाकिस्तान सदियों तक न भूलने पाएं।
हिन्दुवादी नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार किया गया है अब वो लोग जवाब दे जो कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। अब समय हैं सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पाकिस्तान स्थित आतंकी लॉन्च पैड तथा उनके ठिकाने पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जाए।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, अनुज वार्ष्णेय, राजकुमार ठाकरे, सुधीर मल्होत्रा, शुभम अग्रवाल, प्रेम ग्रोवर, मनोज दिवाकर, हरेन्द्र कोहली, तरुण नीरज, डॉ अमित वार्ष्णेय, डॉ टीएस पाल, अंकित जैन, अभिनव शर्मा, अमित अग्रवाल, मंगतेश वार्ष्णेय, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, आकाश आहूजा, मुदित गर्ग, सभासद निशान्त शर्मा, मोहित दिवाकर, मुनीश वार्ष्णेय, अजय प्रजापति, लव कुमार, सुशील पाल, विक्की रस्तोगी, क्रान्ति कुमार, विक्की कश्यप, दुर्गेश पाल, इशांक गोयल, आकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।