अमरोहा के हसनपुर में दो किसानों के घर में लगी आग लाखों का सामान जला तीन मवेशी झूलसे परिवार खेत गया था

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पोरारा में बुधवार को दो किसानों के घरों में अचानक आग लग गई इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया फहीम के छप्पर वाले घर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया
घटना के समय फहीम का परिवार खेत पर काम कर रहा था आग में उनके घर का सारा सामान जल गया इसमें अनाज चारपाई रजाई गद्दे और मोटरसाइकिल शामिल है पशुसाला में बंधे तीन मवेशी भी आग की चपेट में आ गए
आग ने पड़ोस में रह रहे हरपाल की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया उनके घर में रखी चारपाई कपड़े एक कुंतल गेहूं और 8700 रुपए की नकदी जल गई ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही रहरा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवारों ने राजस्व प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है इस हादसे में दोनों परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है
