सीकर

स्व. निरोज कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

एनपीटी सीकर ब्यूरो

सीकर/राजेश्वर भाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ लिपिक स्व. निरोज कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादवासी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |
आयोजन समिति सदस्य संदीप भादवासी, मोना कुमारी एवं योगेश भादवासी ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, जिला आर सी एच अधिकारी डॉ. विशाल भड़िया, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर डॉ.दिनेश पारीक,भादवासी सरपंच प्रतिनिधि सतीश फगेड़िया, ब्लड सेंचुरियन एवं मोटीवेटर बी एल मील, लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अनिल तिड़दिया,मोना कुमारी ने नीरोज कुमार के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं रक्तदान किया। अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा भेंट कर रक्तदाताओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ डॉ.अटल भास्कर, बीसीएमओ अजीत शर्मा, लेखाधिकारी राजीव महला, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर नंदलाल पूनिया, डीपीएम प्रकाश गहलोत, डॉ.राजेश भास्कर, डॉ. हरलाल फगेड़िया, डॉ. इंदिरा बुरड़क, महरौली इंचार्ज डॉ. विकास मील ,उमेश शर्मा, दिनेश फगेड़िया, सीए अरुण भास्कर,विजय चाहिल, घनश्याम वर्मा,रोशन वर्मा, डीएसएफआई जिलाध्यक्ष अरविंद वर्मा, डीएसएफआई प्रभारी कृष्ण कटराथल, अरविंद महरिया, डीएसएफआई उपाध्यक्ष विक्की खिरोड़, सुनील रेसर, नंदलाल महरिया,भोला राम कुमावत,सोनू रॉयल, चामुंडा सेना पूर्व जिलाध्यक्ष,रवि सिंह लाड़खानी,रामलाल सेवा, मुकेश, प्रशांत फगेड़िया,संदीप बिकुनिया, दीपक, अनिल, कुलदीप, मनीष एवम समस्त इन्दलिया परिवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button