मारपीट और धमकाने के आरोप में पांच लोगों पर एफआईआर

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) व कांग्रेस नेता डॉ मेंहदी समेत पांच लोगों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी कनपटी पर तमंचा रखा गया। पांच घंटे बंधक बनाकर रखा और बेरहमी से पीटा। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना बारादरी के फाइक इन्कलेव निवासी जावेद अली खान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने सीबीगंज के नवदिया निवासी इकरार अहमद उर्फ दन्नी के खिलाफ शिकायत की थी। दन्नी कचहरी में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करता है। इसके बाद उनके नंबर पर 17 अप्रैल को बखित्यार नाम के व्यक्ति ने कॉल किया। कहा कि सलमान मियां ने उन्हें दरगाह गेस्ट हाउस पर जरूरी बात करने के लिए बुलाया है। इस पर वह अपने गनर के साथ वहां पहुंचे। गनर नीचे ही खड़ा रहा। उनको कमरा नंबर 101 में ले जाया गया।
इसके बाद आरोपियों ने धमकाकर वीडियो बनाया। जिसमें जबरन कहलवाया कि वह खुद वहां आया था और सलमान मियां से उसका कोई झगड़ा नहीं है। पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद छोड़ा। धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो मुकदमा में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा। फिर भी न माना तो परिवार समेत हत्या कर देंगे। उधर, सलमान मियां का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। उनके खिलाफ साजिशन रिपोर्ट दर्ज कराई है।