मुरादाबाद में पीतल सहित मेंटल का भी होता है कारोबार

पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। वहीं मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। वहीं मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है,जिसमें एल्युमिनियम,कांसा,तांबा सहित आदि चीज शामिल हैं। इन सभी चीजों से अलग-अलग प्रकार के आइटम तैयार किया जाता है ।
लोहे के काम में सीट का इस्तेमाल
एल्युमिनियम के काम में छिलाई का इस्तेमाल होता है और लोहे के काम में सीट का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कुछ उत्पाद ऐसे होते हैं, जिनमें कम मेहनत लगती है और वह ढलाई के बाद ही कंप्लीट हो जाते हैं,लेकिन कुछ उत्पाद ऐसी होते हैं, जिन्हें ढलाई की जाती है।उसके बाद उनमें वेल्डिंग की जाती है और फिनिशिंग के बाद वे उत्पाद तैयार होते हैं।
मेटल कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ मेटल का भी कारोबार होता है.जिसमें एल्यूमिनियम सहित कई चीजें शामिल हैं। हमारे यहां पर भी एल्यूमिनियम का काम होता है। उन्होंने बताया कि जिले में पीतल के अलावा कॉपर का काम है। स्टील का काम है। लोहे का काम है। यह सभी काम बिल्कुल पीतल के काम की तरह किए जाते हैं,जैसे पीतल को आग में जलाकर तैयार किया जाता है और उत्पाद बनाया जाता है।