मोदीनगर

पहलगांव में आतंकवादी हमले के विरोध मेंनिवाड़ी पंचायत में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मोदीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ आज लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।
इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 18 लोगों के घायल होने के बाद स्थानीय जनता ने बुधवार को ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों में बुज़ुर्ग, नौजवान और स्कूली छात्र भी शामिल थे। सभी के हाथों में तिरंगा थे लोगो ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘शांति चाहिए, हिंसा नहीं’, और ‘निर्दोषों की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगाये । लोगो ने सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सज़ा दी जाए और कश्मीर की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए

नगर पंचायत निवाड़ी में कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकवादी हमले के विरोध में शांत मार्च निकाला गया
लोगो ने कहा यह कायराना हरकत निंदनीय हैं मार्च मैंन बाजार से हनुमान मंदिर तक निकाला गया।

प्रदर्शन में सत्येंद्र त्यागी मंटू त्यागी अंकित त्यागी देवांश त्यागी राहुल सक्सेना नितिन त्यागी सभासद जगदीश कुमार राजकुमार त्यागी मांगू केवट सचिन ठेकेदार मदन लाल फौजी जय भगवान फौजी राज प्रकाश त्यागी आशीष गोयल विवेक त्यागी मनीष त्यागी निक्कू त्यागी परमजीत बिट्टू त्यागी मनोज त्यागी वीरेंद्र त्यागी वेदांश त्यागी आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button