नगर थाना पुलिस ने चोरी के 5 दिन के दरमियान ही कार को किया बरामद, एक व्यक्ति को भी धर दबोचा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं० ), बीते 19 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा मार्केट के पास से चोरी हुई एक स्विफ्ट कार को पुलिस ने मामला दर्ज होने के 5 दिनों के दरमियान जप्त करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलदारचक के रहने वाले मोहम्मद अजहर जो कि निजी काम से पाकुड़ शहर के कृष्णा मार्केट के पास आये थे और इसी दौरान किसी काम से वह व्यस्त हो गये। इसी बीच उनका स्विफ्ट कार-जेएच 04 डबल्यू 9851की चोरी हो गई। वही उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाना में किया। उनके शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या-116 / 25 दर्ज किया गया और इसके साथ ही नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने तुरन्त एक पुलिस टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने 5 दिनों के अन्दर नगर थाना क्षेत्र से उक्त स्विफ्ट कार को जप्त करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम मनीरूल अंसारी है और वह साहिबगंज जिला अन्तर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के भतभंगा गांव का रहने वाला है। वही इस बाबत थाना प्रभारी प्रयाग राज के द्वारा बताया गया कि स्विफ्ट कार की चोरी हुई थी और उसको लेकर थाना में लिखित शिकायत के आलोक में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही इस पर त्वरित कार्रवाई की गई और 5 दिनों के अन्दर उक्त स्विफ्ट कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। वही छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज, अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव, राहुल कुमार, सुबल कुमार डे, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी, अश्लोक कुमार पांडे के साथ थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।