खैरथल

जिला प्रभारी मंत्री किरोड़ी मीणा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

खैरथल-तिजारा, 23 अप्रैल। जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि एवं उद्यानिकी, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रीको गेस्ट हाउस, भिवाडी के सभागार में विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं, आमजन की मूलभूत सुविधाओं एवं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर समयबद्ध रूप में प्रभावी क्रियान्वयन करावें।

*भिवाड़ी जल भराव समस्या से निपटने हेतु विस्तार से चर्चा*

बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा दिए गए सुझावों—’वेस्ट टू एनर्जी’ परियोजना और भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान—पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने का कि भिवाड़ी में “वेस्ट टू एनर्जी मॉडल” के माध्यम से कचरे से बिजली और कंपोस्ट उत्पादन जैसी परियोजनाएं न केवल कचरा प्रबंधन का स्थायी समाधान बनेंगी, बल्कि इससे क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद मिलेगी। बैठक के दौरान उन्होंने भिवाड़ी जल भराव समस्या से निपटने हेतु मास्टर ड्रेनेज प्लान पर विस्तार से चर्चा भी की।

*ग्रीष्म ऋतु के दौरान रहे सुचारू पेयजल आपूर्ति*

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि पेयजल की सुचारु और समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न मदों में स्वीकृत कार्यों तथा समर कंटीजेंसी प्लान के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए।

मंत्री डॉ. मीणा ने पेयजल से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन की आवश्यकताओं का विश्लेषण कर, आवश्यकता अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और उसकी जीपीएस के माध्यम से प्रभावी निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों का शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांव जो ‘नॉन-फिज़ेबल’ की श्रेणी में आते हैं, उनके स्थाई सामाधन हेतू कार्य योजना बनाने तथा तत्काल रूप से वहां पेयजल आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से किया जाए। साथ ही, जेजेएम के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खराब हुए पंप सेट को डीएमएफटी फंड के माध्यम से सही कराने एंव नए पंप सेट के क्रय करने  निर्देशित किया।

*हीट वेव व लू-तापघात से बचाव हेतु रखे समुचित व्यवस्था*

प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में हीट वेव व लू-तापघात से बचाव हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देश दिये कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में हीट वेव मरीजों के लिए आरक्षित बैड, कूलर, पंखे, एसी, वाटर कूलर, ओरआरएस के पैकेट, दवाइयां इत्सादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को हीट वेव व लू-तापघात से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करावे। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में भवन रहित चिकित्सा संस्थानों की वस्तुस्थिति जानकर उनके प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये। 

*जिले के किसानों को योजनाओं से कराए लाभांवित*

उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों एवं सरकार की जनहितैषी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि तारबंदी, पॉली हाउस निर्माण, ग्रीन हाउस, ड्रीप सिस्टम, मिनी फव्वारा व स्प्रिंकलर, मल्च इत्यादि योजनाओं में जिले के लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित करें तथा गांवों में संगोष्ठियों व चौपालों के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें लाभांवित करावे। उन्होंने कृषि विपणन विभाग के अधिकारी से जिले में कृषि जीन्स बेचान मंडियों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। 

*पीएम सूर्य घर योजना से करें लाभांवित*

उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवं पीएम कुसुम योजना की समीक्षा कर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के लिए दोनों योजनाएं विद्युत बिल में राहत देने के साथ विद्युत उत्पादन व विद्युत बचत के संबंध में महत्वपूर्ण योजना है। इन योजनाओं से सभी पात्र उपभोक्ताओं को लाभांवित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर आदि विद्युत उपकरण के जलने या खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त दुरूस्त करावे।  पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने आकोली में  किसान के साथ हुई घटना के बारे में अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित सहायक अभियंता को एपीओ कर जांच कराने के निर्देश दिए।

 कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री सरकर द्वारा चलाई जा रही योजना कुसुम कॉम्पोनेंट बी के प्रचार प्रसार हेतू निर्देश दिये तथा बकाया कृषि कनेक्शनओं को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रांसफॉर्मर के चोरी हो जाने पर तुरंत एफआईआर करवाने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने हेतु खनि अभियन्ता, वन विभाग व पुलिस के साथ राजस्व विभाग समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। उन्होंने नरेगा योजना,  डीएमएफटी एवं मेवात क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  उन्होंने चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान तिजारा विधायक ने संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिस पर मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को प्रसव एंव सीजेरियन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में सूचारू रूप से कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने नकली मावा, पनीर की रोकथाम हेतू एक विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले के दोनों पुलिस अधीक्षकों से जिले में लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस पर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष साइबर, पोक्सो एक्ट, महिला अपराध सहित अन्य अपराधों में कमी आई है।

*ग्रामीणों से लिया दूरभाष से कार्यों का फीडबैक*

जिले प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने बैठक के दौरान  ट्रांसफॉर्मर बदलने की समय सीमा को जानने हेतू ग्राम खरोला, खैरथल निवासी करण सिंह से फोन पर बातचीत कर कार्य पूर्ण होने की जानकारी ली जिस पर उपभोक्ता ने विद्युत विभाग के कार्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया कि विभाग की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर बदल दिया है अब सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है, तथा कुसुम कंपोनेंट बी योजना के संबंध में लाभार्थी अभी किशनलाल से बात कर दी गई सब्सिडी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव तिगांवा के सरपंच से फोन पर बात कर जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने हीट वेव के संबंध में की गई तैयारियों हेतू बीसीएमएचओ तिजारा एंव आंगनबड़ी कार्यकर्ता से बात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

*जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव*

तिजारा विधायक महंत बालकनाथ एंव पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना में नॉन फिजिबल गांवों में पेयजल आपूर्ति की योजना बनवाने, योजना के तहत संचालित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने सहित कई मुद्दों पर सुझाव दिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को निर्बाध व सुचारू कराने हेतु फीडर मैनेजमेंट को मजबूत करने के सुझाव दिए तथा विद्युत ट्रांसफार्मर जलने की फेलियर रिपोर्ट समयबद्ध रूप से उच्च स्तर पर भिजवाकर ट्रांसफार्मर को बदलवाने, जल जीवन मिशन योजना के तहत क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने तथा योजना से वंचित का गांवों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराने के संबंध में अपने सुझाव दिए। 

जिला कलक्टर किशोर कुमार ने प्रभारी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराई जावेगी।

*आमजन की सुनी परिवेदनाएं*

बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने रीको सभागार भिवाड़ी में जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान मीडिया के द्वारा अवैध शराब के बेचान, झोला छाप डॉक्टर, अतिक्रमण साहित अन्य शिकायतों से अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुऎ आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान ग्राम अहीर भगोला के राशन डीलर के संबंध में अनियमिता की शिकायत पर राशन डीलर को सस्पेंड करने के निर्देश दिये।

बैठक में तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा, मैत्रेयी पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार, एडीएम शिवपाल जाट, एडीएम सुमित्रा मिश्र, 

 डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव, उपरजिस्टार सहकारिता विभाग वेद प्रकाश सैनी, अधीक्षण अभियंता बिजली जेपी बैरवा, विभाग अधिशासी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेंद्र यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता भूरी सिंह, सीएमएचओ अरविंद गेट, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button