4 जनवरी 2025 को आयोजित होगी निःशुल्क चिकित्सीय मेला, बीमारी से पीड़ित व्यक्ति उठाए इसका लाभ

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), आगामी 4 जनवरी 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़ में होने वाली स्वास्थ्य हूल महोत्सव को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त व सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य हूल महोत्सव में रांची रिम्स के अनुभवी डॉ भारती कश्यप एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मेले में/ स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होंगे। कहा स्वास्थ्य हूल महोत्सव में जिले के वैसे महिला जिनको सर्वाइकल कैंसर हो या मोतियाबिंद से सम्बन्धित समस्या हो, वैसे महिलाओं का निःशुल्क जांच किया जायेगा। जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर इलाज किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि वैसे महिलाएं जिनको सर्वाइकल कैंसर या मोतियाबिंद से सम्बन्धित समस्याएं हैं वो 04 जनवरी 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव में शामिल होने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखण्डों के लोगों को 4 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली हेल्थ हूल महोत्सव के बारे में संदेश देगी।