फोटो समाचार गांव कम्हेडा में गेहूं के खेत में लगी आग को बुझाते ग्रामीण (स्रोत ग्रामीण)

एचटी लाइन में स्पार्किंग होने से दो किसानों के आठ बीघा गेहूं जलकर राख
ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों के लिए प्रशासन से मांगा मुआवजा
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
गंगोह, सहारनपुर।
एचटी लाइन में स्पार्किंग होने से दो किसानों के आठ बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
गांव कम्हेडा निवासी श्याम सिंह पुत्र आसाराम के खेत के एक छोर पर ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर से जुड़ी एचटी लाइन उसके खेत के बीचो-बीच से होकर गुजर रही है। दोपहर करीब 1:30 बजे सप्लाई चालू होने से लाइन में स्पार्किंग हो गई। इससे निकली चिंगारी नीचे खेत में गिर गई। तेज हवा होने के कारण थोड़ी ही देर में चिंगारी ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। धुआं उठता देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग पर पानी और मिट्टी डालकर बामुश्किल काबू पाया और आग को आसपास के खेतों में फैलने से रोका। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक श्याम सिंह के करीब सात बीघा और उसकी पड़ोसी महिला किसान संयोगिता पत्नी कटार सिंह के एक बीघा गेहूं जलकर राख हो चुके थे। मैनपाल सिंह, पारस चौधरी, अशोक चौधरी, राजेंद्र सिंह, रूद्रसेन, सोनू, चौधरी पप्पन सिंह आदि ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।