करीरी स्कूल में वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह धूम धाम से मनाया

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी |राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करीरी में वार्षिक उत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से नृत्य गायन प्रस्तुतियों से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश बुनकर,अध्यक्षता पीईईओ बालापुरा महेंद्र चौधरी,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय बूंदी सुगनचंद मीणा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष पंकज जैन,आरपी लक्ष्मण सैनी,सरपंच बद्रीलाल मीणा,बलराम गुर्जर रहें।संस्था प्रधान सत्यनारायण नागर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।संचालन शिक्षको के प्रधान रामपाल मीणा ने किया।विधालय स्टाफ मोहन जायसवाल,रामेश्वर चौधरी,जयकिशन गुर्जर,दलबीर चौधरी,महेंद्र गोचर,निर्मला कुमारी,मोनिका शर्मा अध्यापक सहित एसएमसी अध्यक्ष अध्यक्ष फोरूलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर,प्रीतम अरोड़ा,पर्यावरण प्रेमी सोजी लाल गुर्जर,समाजसेवी बलराम गुर्जर,सीताराम गुर्जर,शिवराज पंचाल,मनराज गुर्जर,दामोदर गुर्जर सहित कई ग्रामीण अभिवाहक मौजूद रहे।